संयुक्त राष्ट्र की छ: आधिकारिक भाषाएँहै- इंग्लिस, फरेंच, अरबी, चीनी, रूसी और स्पेनिश. 4. एक Charles osborne नाम के व्यकित को 69 साल की उम्र तक हिच्चकी लगी रही थी. 5. सर्दी में हमारे नाखुन गर्मीयों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ते हैं. 6. Leonardo-da-vinci ने कैंची की खोज की थी. 7. Las Vegas के जुआं अड्डो में clock नही होते. 8. गिनी सुअर और खरगोश को पसीना नही आता. 9. स्लोथ्स को अपना भोजन पचाने के लिए दो हफते लगतें हैं. 10. लोग अकसर सुर्तमुर्गो को गंभीरता से नही लेते मगर शुर्तमुर्ग घोडों से तेज चल सकते है और नर सुर्तमुर्ग शेर की तरह गरज सकतें हैं. *. पैटरोल के बाद, कोफी ऐसी वस्तु है जो सबसे ज्यादा खरीदी-बेची जाती है. *. सबसे आम गाया जाने वाला गाना Happy birthday है. *. हर साल 13 लोग वैंडिंग मशीन के उपयोग करने पर मारे जाते है. सिक्का डालने पर ग्राहको को माल बेच देने वाली मशीन को ही वैंडिंग मशीन कहते है. *. रोम शहर को हर महाद्वीप में रोम ही कहा जाता है. *. आईसलैंड में पालतु कुत्ता रखना कानुन के विरूद्ध है. *. Righted-handed लोग औसतन left- handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं. *. वर्तमान युग की 7 अरब आबादी सदी के अंत तक 20 अरब तक पहुँच जायगी. 1. भारतीय मसालों के लोकप्रिय निर्माता और निर्यातक प्रतिष्ठान M.D.H का पूरा नाम महाशियाँ दी हट्टी है। 2. जलेबी भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान के साथ-साथ लगभग सभी अरब देशों में भी खूब शौक से खाई जाती है। 3. मंगलकारक स्वस्तिक शब्द सु+अस+क से बना है। 'सु' का अर्थ है अच्छा, 'अस' का 'सत्ता' या 'अस्तित्व' और 'क' का करने वाला। 4. Yahoo.com का नाम पहले "जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब" था अप्रैल 1998 में इसे बदल कर Yahoo.com कर दिया गया। 5. सबसे पहली घड़ी 1904 ईसवी में बनाई गई थी. 6. लॉस वेगास मानव द्वारा बनाया गया ऐसा स्थान है जो अंतरिक्ष से सबसे ज्यादा चमकीला दिखता है. 7. 'कराटे' का मतलब है 'खाली हाथ'. 8. बिजली गिरने से जो लोग मारे जाते है उन्में से 80 प्रतीशत पुरूष होते है. 9. अफरीका में शेरों से ज्यादा लोग, मगरमच्छो द्वारा मारे जाते है. 10. किसी झंड़े के pole के ऊपर जो गेंद लगी होती है उसे 'truck' कहते है. 1. संसार के 90 प्रतीशत ज्वालामुखी समुंदरो में है. 2. हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं जिन्में 61 सैकेंड होते हैं. 3. एक भारी वस्तु को समुंदर की 10 किलोमीटर गहराई तक जाने के लिए 1 घंटा लगेगा. 4. 2012 तक You-tube पर सबसे ज्यादा देखी जाने जानी वाली वीडियो 'justin Biebar Baby ft. Ludccric' थी जिसमें Likes से ज्यादा Dislikes थे. 5. विश्व में सुरक्षा पर किया जाने वाला कुल खर्च जहाँ 400 अरब अमरीकी डालर से अधिक है वहीं शिक्षा पर 100 अरब डालर से कम। 6. क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि 1 से लेकर 99 के स्पेलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं। 1 से लेकर 999 की स्पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक -बार भी नहीं होता है। 1 से लेकर 999, 999, 999 तक की "स्पेलिंग में b और c एक बार - भी नहीं आते है। आपको यह -जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा। 1. नोकिया नाम एक स्थान के नाम द्वारा चुना गया है जो कि दक्षिणी फिनलैंड में है. 2. दुनिया में शिर्फ 13 Blimps(एक प्रकार का छोटा जहाज) हैं और उन्में से 9 तो अमरीका में ही है. 3. किसी भी हवाई जहाज का ताजमहल (तेजो महालय) के ऊपर से जाना गैरकानुनी है. 4. एक जैम्बो जैट की टंकी में जितना पैटरोल पड़ता है उतना पैटरोल कारों द्वारा धरती का 4 बार चक्कर लगाने के लिए काफी है. 5. जब से ओलंपिक शुरु हुआ है तब से शिर्फ ऑस्ट्रेलीया एक ऐसा देश है जिसने हर ओलंपिक में भाग लिया है.
1. Donald duck की comics Finland में बैन कर दी गई थी क्योंकि उसने कोई पैंट नहीँ पहनी थी. 2. अमेरिका की एक चर्च Nebraska में डकार मारना या फिर छीँकना कानून के विरूद्ध है. 3. अगर आप एक पूरी celery(शाक) खाना शुरू करते है तों जितनी कैलोरी इससे मिलेगी उससे ज्यादा कैलौरी इसे खाने में खप्त हो जाएगी. 4. Barbie doll का पूरा नाम Barbara Millicent Roberts है. 5. टेलीफोन के आविषकारक Alexander Graham Bell ने कभी भी अपनी माँ और पत्नी को नही मिलाया क्योँकि वह दोनो बहरी थी. 6. सारे महाद्वपों के नाम अंग्रेजी के जिस अक्षर से शुरू होते है उससे ही खतम होते है. खुद ही देख लीजिए - Asia,Africa,Australia,America, (North और South को छोड़ के ) Euroupe. 7. अगर चाँकलेट में Theobromine(एक प्रकार की ऐलकली) मिलाकर कुत्ते को खिला दिया जाए तो वह मर जाएगा. क्योँकि यह मिश्रण उनके दिल और नाडी मंण्डल पर प्रभाव डालता है. 8. अगर आप गीली रेत पर लेट जाए और अपनी टांगे धीरे-धीरे से ऊपर उठाए ते आप रेत में धसेगे नही. 9. मटर के दाने बारूद बनाने के लिए उपयोग किए जाते है. 10. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है. 1. चीन की दिवार मानव द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी चीज है जोकि अंतरिक्ष से भी दिखती है. इसकी लंम्बाई 8,848 किलोमीटर है. 2. दुनिया का हर पाँचवा मनुष्य चीनी है. 3. टोयलेट पेपर की खोज 1300 ईसवी में चीन मे हुई थी. पर यह सिर्फ राज घराने के लोगो के लिए होता था. 4. चीन में कागज, कंपास(दिशासूचक) , बारूद और छापेखाने की खोज हुई. 5. चीनीयों नें 3000 साल पहले पतंग की खोज की . वह पतंग की प्रयोग युद्ध में दुश्मन को डराने के लिए भी करते थे और मनोरंजन के लिए भी. 6. चीन के पक्ष्चिम से पूर्व के इतने विस्थार के बावजूद भी इमसें भी भारत की तरह एक ही समय खंड़ है. चीन में +5:00 है और भारत का +5:30 . 7. कई इतिहासकार यह मानते है कि फूटबाल की खोज 1000 ईसवी पूर्व में चीन में ही हुई थी. 8. चीन में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटे इक्ट्टठी करना है. 9. 103 ईसवी में जेंह हीग नामक खगोलशास्त्री और विद्वान ने एक ऐसे यंत्र की खोज की जो भुकंपों को माप सकता था. 10. चीन के लोगो ने ही आईसक्रीम और न्युडलज जैसे पकवानो की खोज की थी. * 4 फरवरी 2004 को फेसबुक का जन्म हावर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ था. * अक्टूबर 2012 में फेसबुक के 100 करोड़ यूजर थे. * दिसंबर 2013 में फेसबुक के 6,337 कर्मचारी थे. * 1.23 अरब लोग हर महीने कम से कम एक बार फेसबुक यूज करते हैं. * हर दिन 75 करोड़ 70 लाख लोग फेसबुक यूज करते हैं. * फेसबुक का बाजार मूल्य 135 अरब डॉलर है.
* 81 फीसदी फेसबुक यूजर अमेरिका-कनाडा से बाहर के हैं. * 18 मई 2012 को फेसबुक का आईपीओ आया. * जैन धर्म और बौद्ध धर्म की स्थापना भारत में क्रमश: 600 बी सी और 500 बी सी में हुई थी। * इस्लाम भारत का और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। * भारत में 3,00,000 मस्जिदें हैं जो किसी अन्य देश से अधिक हैं, यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी अधिक। * भारत में सबसे पुराना यूरोपियन चर्च और सिनागोग कोचीन शहर में है। इनका निर्माण क्रमश: 1503 और 1568 में किया गया था। * ज्यू और ईसाई व्यक्ति भारत में क्रमश: 200 बी सी और 52 ए डी से निवास करते हैं। * विश्व में सबसे बड़ा धार्मिक भवन अंगकोरवाट, हिन्दु मंदिर है जो कम्बोडिया में 11वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था। 1.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है. 2.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है. 3.हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है. 4.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं. 5.कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है. 6.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है. 7.1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था. 8.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है. 9.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है. 10.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है. 1. आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं. 2. एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है. 3. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है. 4. ”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है. 5. ’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है. 6. ’Uncopyrightabl e’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता. 7. ’Forty’ एकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के alphabetical order से उलट हैं. 8. इंग्लिस के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है - the,there,he,in ,rein (लगाम),her,here ,ere (शीघ्र),therein ,और herein(इसमे). 9. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है. 10. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बजकर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
1. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं. 2. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं. 3. 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं. 4. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं. 5. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है. 6. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था. 7. फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है। 8. फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं। 1. Abraham Lincoln जब Depression(अवसा द) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले. 2. लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं. 3. हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं. 4. आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/ सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है. 5. हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है. * अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़ हमेशा बाई तरफ ही मुड़ते है । * कॉकरोच सर कटने के बाद भी कही सप्ताह तक जिंदा रह सकता है, दरअसल वो सर कटने से नहीं बल्कि भूख से मर जाता है । * गधे के आंख की स्तिथि कुछ ऐसी होती है, की वो अपने चारो पैरो को एक साथ देख सकता है । * लॉस वेगास के जुवाघरो में घडिया नहीं होती । * कही अनहोनी न हो जाये, इसी वजह से प्रिन्स चार्ल्स और प्रिन्स विलियम एक साथ एक ही हवाई जहाज से यात्रा नहीं करते । * जिराफ की जीभ इतनी लम्बी होती है की वो अपने कान तक उससे साफ़ कर सकता है । 1. गैंडे के सख्त चमडी पर साधारण गोली का असर नही होता है 2. च्युइंगम चबाते चबाते प्याज काटने से आँखों से आँसू नहीं आते हैँ । 3. रूस मे मास्को एक ऐसा शहर है जिसके आधे हिस्से मे रात तो आधे मे दिन होता है 4. टार-टर्वा नामक जानवर को तीन आँखें होती है 5. कोबरा नामक वृक्ष के पास इंसान के जाते ही उसके डाल उसे जकड लेती है और तब तक नही छोडते जब तक वो प्राण ना त्याग दे यह दक्षिण अफ्रीका मे पाया जाता है 6. मैंड्रीक नामक वृक्ष को काटने पर बच्चों के रोने की आवाज आती है । 1. दरियाई घोड़ा एक इंसान से तेज भाग सकता है। 2. 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना नहीं होता है, इसमें कॉपर की कुछ मात्रा शामिल होती है। 3. इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं जिनमें से लगभग आधी हड्डियां हाथ-पैर में होती हैं। 4. 300 साल पहले इसहाक न्यूटन ने गति के नियमों की खोज की। 5. Almost अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है जिसमें सारे अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में हैं। 6. तीन चतुर बंदरों के नाम हैं- मिजारु (बुरा मत देखो) मिकाजारु (बुरा मत सुनो) मजारु (बुरा मत बोलो) * फ्रांस ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं हैं। * घरेलू मक्खी से करीब 30 बीमारियां हो सकती हैं। * दुनिया भर में कुल 5000 भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती हैं। * एक वर्ष में मनुष्य करीब 5 हजार 479 बार हंसता है। * एक औसत व्यक्ति का वजन 1 लाख 44 हजार डाक टिकटों के वजन के बराबर होता है। * 'सिंग नाइट चूं' (चीन) शहर में 5 सूर्य दिखते हैं। * नार्वे देश में सूरज आधी रात में चमकता है। * हाथी के नवजात शिशु का वजन 100 से 120 किलोग्राम होता है। * नीली व्हेल की सीटी की आवाज सभी जानवरों में सबसे तेज होती है। * घोंघा तीन साल तक सो सकता है। 1. ऊल्लु केवल एकलौते पक्षी है जो कि केवल नीला रंग देखते है. 2. एक Giraffe अपनी 21 इंच लंम्बी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है. 3. एक Oskich की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है. 4. एक काकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी. 5. कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है. 6. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है. 7. ध्रुवी भालु left-handed होते है. 8. मानव और डालफिन अकेली ऐसी प्रजातीआँ हैं जो कि काम आनंद के लिए करती है. 9. एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है. 10. एक पिस्सु अपनी लंम्बाई के 350 गुना अधिक ऊँचाई तक कूद सकता है. यह एक मनुष्य के फूटबाल के मैदान जितनी ऊँचाई तक कूदने के बराबर है. 1. सेब लगभग 7,000 प्रकार के होते है. 2. अवोकेडो नाशपती से किसी भी और फल के मुकाबले ज्यादा कैलोरी मिलती है. 3. यदि आप अंगुरो को माइक्रोवेव में रखते है तो यह फट जाएगें. 4. स्ट्रॉबेरी भी एक किस्म के केले ही हैं. 5. सेब पानी में तैरने लगते है क्योंकि उनमें 25 प्रतीशत हवा होती है. 6. टमाटर एक सब्जी नही ब्लिक एक फल है. 7.एक औसत स्ट्रॉबेरी में लगभग 200 बीज होते है. 8. गहरे गरे रंग वाली सब्जीयों में विटामिन C की मात्रा हल्के गरे रंग वाली सब्जीयों से ज्यादा होती है. 9. केला वास्तविकता में एक फल नही है, यह एक जड़ी बूटी है. 10. क्योंकि केले पचाने में आसान और ज्यादा पौष्टिक है इसलिए छोटे बच्चों को सबसे पहले यही फल खिलाए जाते है.
No comments:
Post a Comment