Wednesday, 21 October 2015

hindi joks

एक सयानी सास ने नई-नई आई बहू से पूछा – “बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी ?” बहू – “तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी.” सास – “और अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी ?” बहू – “तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी.” सास – “और अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी ?” बहू – “तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी.” सास मजे लेते हुए आगे बोली – “और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी ?” बहू (खीझ कर ) – “तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी.” सास – “और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो ?” बहू – “तो मैं ऊपर से मिट्टी डAKLL Mालकर सिलसिला खत्म कर दूँगी … !!!”

No comments:

Post a Comment