क्या आप जानते हैं
1. शुतरमुर्ग बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होते है औरअ पनी एक किक से यह एक शेर को भी घायल कर सकते है.
2. एक बत्तख ठंडे पानी में तैरते समय भी ठंड महशूस नही करती क्योंकि उस के पैरों में रक्त और तंत्र वाहिकाएँ होती ही नही.
3. कुछ बत्तखें एक दिन में 532 किलोमीटर तक लगातार उड़ सकती हैं.
4. एकलौता पक्षी जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता है वह है हमिंगवर्ड.
5. उल्लु अपनी ऑखे इधर-उधर नही घुमा सकते.
6. तोते बहुत तरह के शब्द सही बोल लेते है. मगर तोते केवल वही शब्द सीखते है जो इन्हें सिखाए जाते है जा फिर यह नकल करते है. जंगली तोते नकल नही कर सकते. सिर्फ पालतु तोते ही नकल कर सकते है.अफरीका के भूरे तोते सबसे ज्यादा नकलची होते है.
7. जितने भी तोते घर में पिंजरे के अंदर रखनेके लिए पकड़े जाते है उन में से 90 प्रतीशत अमरीका को भेजे जाते है.
8. एक अनुमान के अनुसार सन 2000 में लगभग 63 लाख घरों में 6 करोड़ पालतु
9. तोतो के सिर बड़े जबकि गर्दने छोटी होती है.
10. तोते चॉक्लोट को खा नही सकते क्योंकि यह उनके शरीर के लिए जहरीली होती हैं.
11. कंगारूओ की लगभग 50 प्रजातीयाँ आस्ट्रेलीया समेत पूरे संसार में पाई जाती है
. 12. लगभग 90 प्रतीशत मादा शेर शिकार करती है.
13. 12 जा इस से ज्यादा गायों का समूह flink कहलाता है.
14. आप एक घोड़े के दाँत गिन कर उसका लिंग (नर या मादा) बता सकते है. ज्यादातर नरों के 40 दाँत होते है और मादा के 36 दाँत होते है
. 15. एक कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तब भी यह कई हफतो तक जिन्दा रह सकता है.
16. एक नव जन्मा कंगारू लगभग 1 इंच ही लंम्बा होता है.
17. हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधुमक्खियों से मारे जाते है.
18. अगर एक गधे की आँख उसके सिर पर लगा दी जाए तो वह हमेशा के लिए अपने चारों पैर नही देख सकेगा.
19. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
20. डालफिन समुद्री मछली सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है.
21. एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता.
22. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
23. शुतरमुर्गो पर 80 साल के सर्वे के दौरान कोई भी ऐसा केस नही पाया गया जब एक शुतरमुर्ग ने अपना सिर रेत में न दफनाया हो.
24. शारीरिक तौर पर सुअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंम्भव है.
25. एक गर्भवती Gold fish को Tuit कहा जाता है.
26. घोडे और चुहे और जीवों की तरह उल्टी नही करते.
27. चुहों की गिणती बहुत तेजी से बढती है । एक जोडा मिल के एक साल में लाखों संन्ताने पैदा कर सकते है.
28. मगरमच्छ न तो अपनी जुबान हिला सकते हैं और न ही कुछ चबा सकते है।इसका पाचक रस बहुत ही ताकतवर होता है और यह एक लोहे की कील भी हजम कर सकता है.
29. औसतन एक कुत्ते की आँखो की रोशनी मनुष्य से अच्छी होती है पर उतनी रंगदार नही.
30 गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
31. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
32. बिल्लीया लगभग 1,000 तरह की आवाजें निकाल सकती हैं जबकि कुत्ते सिर्फ 10 प्रकार की आवाजे ही निकाल सकते हैं.
33. हर साल लोग अपने पालतु कुत्तों और बिल्लियों की खुराकपर 3 लाख 57 अरब रूपए की राशि खर्च कर देते हैं.
34. बिल्लीयां अपनी पुंछ की लंम्बाई से 7 गुना ज्यादा ऊँचाई तक कूद सकती है.
35. जितनी जनसंख्या इस धरती पर मनुष्यों की है उतनी ही मुर्गो की है.
36. ज्यादातर गांय गाना सुनते समय ज्यादा दुध देती हैं.
37. एक गाय एक मनुष्य से एक दिन में 200 गुना ज्यादा गैस पैदा करती है.
38. डायनासोरो ने खत्म होने से पहलेधरती पर लगभग 16.5 करोड़ साल तक राज किया है.
39. हर साल लोग हवाई हादसों से ज्यादा गधों द्वारा मारे जाते हैं.
40. जिराफ घोड़ो से तेज भाग सकते हैं और ऊट से ज्यादा दिनों तक पानी के बिना रह सकते हैं.
41. ब्राजील दक्षिणी अमरीका का 50 प्रतीशत क्षेत्रफल घेरता है जबकि दक्षिणी अमरीका में 51 देश हैं.
42. Canada एक भारतीय शब्द है जिसका मतलब है 'Big village' मतलब की 'बड़ा गांव'.
43. Costa Rica एक देश है जिसकी सेना की गिणती दुसरे विश्व युद्ध के समय सिर्फ 400 थी।
44. दुनिया में सबसे पुराना झंड़ा Denmark का है. यह 13वी सदी से चला आ रहा है.
45. फिनलैंड में कुल 1,87,888 झीलें हैं जिसके कारण इसे झीलों का देश भी कहते हैं।
46. फिनलैंड सबसे ज्याजा टापुओ वाला देश है.(1,79,550+).
47. जर्मनी का क्षेत्रफल भारत के सबसे बड़ेराज्य राजस्थान से थोड़ा अधिक हैतथा जनसंख्या तीसरे क्रम के राज्य बिहार के बराबर, पर जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद भारत का तीन गुना है।
48. ग्रीक के राष्ट्रगान में 158 छंद है.
49. आईसलैंड के लोग किसी भी और देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति अनुसार सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं.
50. आइसलैंड के रेस्टॉरेंट्स में टिप देने को अपमान करना माना जाता है.
51. चावल दुनिया की 50 प्रतीशत आबादी का भोजन है.
52. जंगलो में लगी आग नीचे से ज्यादा ऊपर की तरफ तेजी से बढ़ती है.
53. धरती पे हर साल 10 लाख भुचाल आते हैं.
54. बादल रात की अपेक्षा दिन को ज्यादा ऊपर उड़ते हैं.
56. दुनिया में सबसे साधारण बिमारी 'दातों की सड़न' है.
57. चीतों के धारीदार पट्टी की चमड़ी होती है.धारीदार बाल नही.
58.चीतों की रफतार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है.
59. मादा मक्डीया सहवास के बाद अपने नर साथी को खा जाती हैं
. 60. दो अलग-अलग मक्डियो के जाले कभी भी एक जैसे नही हो सकते.
61. टैरनटला मकड़ी ढ़ाई साल तक बिना खाने के रह सकती है.
62, नकदी कागज की नही बनती है, यह Cotten की बनती है.
63. विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.
64. औसतन हर दिन 12 नव जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं.
65. Leonardo-da-Vinci एक ही समय में एक हाथ से लिख और दूसरे से पेंट कर सकते थे.
66. जब आप chewing gum चबा रहे होतेहै, अगर तब आप प्याज कांटे तों आप की आँखों से आंसु नही निकलेगें.
67. Coca-Cola का रंग हरा होगा ,अगर उस में रंग देने वाला पदार्थ न मिलाया जाए.
68. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
No comments:
Post a Comment