Thursday, 15 September 2022

Today INTRA DAY TRADING call 15/09/2022

क्रिकेट में हैट्रिक क्या तीन ओवरों में सम्भव है?

कोई गेंदबाज अपने ओवर की अंतिम गेंद पर किसी बल्लेबाज का विकेट हासिल करता है, यह उसका पहला विकेट होगा ।

वही गेंदबाज़ अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर फिर से एक और विकेट लेता है जोकि विरोधी टीम का अंतिम विकेट है, यह उस गेंदबाज का लगातार दूसरा विकेट होगा । (यहाँ पर विरोधी टीम आउट हो चुकी है ।)

अब वही गेंदबाज अगले मैच के अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट हासिल करता है तो यह उस गेंदबाज का लगातार तीसरा विकेट होगा और उसकी हैट्रिक पूरी हो जायेगी ।

Edit 1- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Merv Hughes वर्ष 1988 में पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा कर चुके हैं ।

Wednesday, 14 September 2022

भारतीय लोगों की शादी को लेकर क्या अवास्तविक उम्मीदें होती हैं?

मैंने आजतक अठन्नी नहीं कमाई मगर मेरा पति करोड़पति होना चाहिए।
मैं उसके सामने उसकी माँ को गलत कह सकती हूँ मगर वह मेरे माँ-बाप का सम्मान करेगा।
मैं घर की नयी महारानी हूँ और सबको मेरी बात माननी होगी।
पति को मुझमें और अपनी माँ में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
मैं चाहती हूँ कि मेरे भाई-भाभी मेरे माँ-बाप को साथ रखकर देखभाल करें, मगर मैं और मेरा पति सास-ससुर से अलग रहकर अपना व्यक्तिगत जीवन जियें।
आइये ज़रा दूसरा पहलु देखें-

मैं खुद हनुमान जी की वानर सेना का सदस्य रहा हूँ, मगर मेरी पत्नी विश्व-सुंदरी होनी चाहिए।
मैं नवाब हूँ और ऐसा ही रहूंगा, उसे मेरे अनुसार ढलना होगा।
खुद के पैसों से कभी साइकिल तक नहीं खरीदी, मगर दहेज़ में तो चार पहिया वाहन ही चाहिए।
मैं उसकी माँ को सास मानूंगा लेकिन उसे मेरी माँ को माँ मानना होगा।
वह घरकी लक्ष्मी नहीं है लेकिन मैं 'पतिदेव' हूँ।
ज़ाहिर सी बात है ऐसी उम्मीदें हर किसी को नहीं होती मगर जिनको भी होती है बेहद मज़ाकिया है!

किन विचारों को जानकर आपने सोचा, "वाह! क्या आईडिया है सरजी!"?

ये जापानी लोग

ये जापानी लोग कुछ ज्यादा ही एडवांस हैं!

Kya bazar se pese kamana muskil hai ?

अधिकांश प्रश्न के दो उत्तर संभव हैं। यह निर्णय इस बात पर करता है कि उत्तर देने वाले व्यक्ति का बाजार में क्या अनुभव है।

एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बाजार में पैसे खोए हैं, उनके लिए आपके प्रश्न का उत्तर है कि हां बाजार सिर्फ एक किश्मत का खेल है। अगर आपका लक साथ दिया तो आप कमाएंगे।

दूसरे ऐसे व्यक्ति जो बाजार से ही कमा रहे हैं उनके अनुसार बाजार किश्मत का खेल नही है। ऐसे व्यक्ति में मैं भी शामिल हूँ।

क्योंकि बाजार हिस्सेदारी का खेल है। एक व्यक्ति का मुनाफा और नुकसान इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस शेयर में हिस्सेदारी लेता है। नाकि किश्मत के आधार पर मुनाफे नुकसान का बंटवारा होता है।

यदि आप पहले सोच वाले व्यक्ति हैं तो एक बार शांत मन से जरूर सोचे कि आपने बाजार से कमाने के लिए कितनी मेहनत किया था। आपको उत्तर स्वयं मिल जाएगा। इन उत्तर ढूंढने के क्रम में इस उत्तर पर न पहुंचे की मैंने कई सलाहकार के साथ काम किया है। क्योंकि यदि आपने सलाहकार ढूंढने में मेहनत किया है तो यह उत्तर वास्तविक नही होगा।

बाजार को लेकर मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि

1)बाजार अन्य निवेश विकल्प की तुलना में अच्छा प्लेटफार्म है लेकिन इसका ये कतई ये अर्थ नही है कि बाजार झटके में करोड़पति बनने के साधन है।

2)अन्य क्षेत्र जहां से आप आय अर्जित करते हैं और उस आय को अर्जित करने के लिए आप जितनी मेहनत करते हैं, उतनी ही मेहनत आपको बाजार में करना होगा। यदि आप उतनी मेहनत करते हैं तो बाजार आपको उस आय के स्रोत से ज्यादे रिटर्न्स देने की क्षमता रखता है।

3)बाजार में हमेशा हार्ड वर्क की तुलना में स्मार्ट वर्क पर फोकस करें।

4)इन तमाम यूट्यूब और सो कॉल्ड सलाहकार के द्वारा बताए गए इंडिकेटर के आधार पर निवेश न करें। यह आपको बड़े नुकसान के तरफ ले जा सकता है क्योंकि ये तमाम इंडिकेटर सिर्फ ट्रैपिंग का जाल बुनते हैं।

अगर आईटीसी शेयर में आज 100000 निवेश करें, तो 15 साल के बाद कितना पैसा कमा सकते हैं?

महोदय शेयर मार्किट अनिश्चितता का बाजार हैं यहां कोई भी चीज पूर्व निर्धारित नहीं होती है अभी कोरोना पूरी तरह ख़त्म भी नहीं हुआ आपने देखा भी होगा की मार्किट ने 50% के करीब का गोता भी लगाया था तो 15 साल में क्या होगा ये कह पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हाँ अगर कंपनी की बात की जाये तो कंपनी बहुत अच्छी है फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं निश्चित रूप से 1 लाख का 4 से 5 लाख तो हो ही जायेगा अगर सबकुछ सामान्य रहा तो लेकिन लॉन्ग टर्म हो या शार्ट टर्म आप जिस कंपनी में भी निवेश करें उसपर बराबर नज़र रखें क्योंकि 15 साल बहुत होते हैं कहीं ऐसा न हो कि कंपनी ही बंद हो जाये...

एक व्यक्ति पैसा कमा रहा है जबकि दूसरा खो रहा है तो क्या शेयर बाजार एक धोखा है?

" एक व्यक्ति पैसा कमा रहा है जबकि दूसरा खो रहा है," यह दुनिया का दस्तूर है, जैसे मरीज बीमार है तो डॉक्टर पैसा कमा रहा है,

( मरीज अगर बीमार ना हो तो डॉक्टर के पास पैसा ना आए)

अगर यकीन ना हो तो आस-पास बड़े-बड़े हॉस्पिटल नर्सिंग होमओं को देखें। एक डॉक्टर पूजा करता है कि उसका काम खूब चले इसका मतलब अगर भगवान डॉक्टर साहब की सुन ले तो ज्यादा लोग बीमार होकर उसके अस्पताल में आएंगे। जब भी मैं किसी डॉक्टर को पूजा करते हुए देखता हूं तो मैं डर जाता हूं क्यों क्योंकि अगर भगवान डॉक्टर की पूजा की सुन लेगा तो अधिक से अधिक लोग बीमार होंगे।

शेयर बाजार धोखा नहीं है बस किस्मत का खेल है।

Today INTRA DAY TRADING call 14/09/2022