Wednesday, 14 September 2022

एक व्यक्ति पैसा कमा रहा है जबकि दूसरा खो रहा है तो क्या शेयर बाजार एक धोखा है?

" एक व्यक्ति पैसा कमा रहा है जबकि दूसरा खो रहा है," यह दुनिया का दस्तूर है, जैसे मरीज बीमार है तो डॉक्टर पैसा कमा रहा है,

( मरीज अगर बीमार ना हो तो डॉक्टर के पास पैसा ना आए)

अगर यकीन ना हो तो आस-पास बड़े-बड़े हॉस्पिटल नर्सिंग होमओं को देखें। एक डॉक्टर पूजा करता है कि उसका काम खूब चले इसका मतलब अगर भगवान डॉक्टर साहब की सुन ले तो ज्यादा लोग बीमार होकर उसके अस्पताल में आएंगे। जब भी मैं किसी डॉक्टर को पूजा करते हुए देखता हूं तो मैं डर जाता हूं क्यों क्योंकि अगर भगवान डॉक्टर की पूजा की सुन लेगा तो अधिक से अधिक लोग बीमार होंगे।

शेयर बाजार धोखा नहीं है बस किस्मत का खेल है।

No comments:

Post a Comment