Wednesday, 14 September 2022

अगर आईटीसी शेयर में आज 100000 निवेश करें, तो 15 साल के बाद कितना पैसा कमा सकते हैं?

महोदय शेयर मार्किट अनिश्चितता का बाजार हैं यहां कोई भी चीज पूर्व निर्धारित नहीं होती है अभी कोरोना पूरी तरह ख़त्म भी नहीं हुआ आपने देखा भी होगा की मार्किट ने 50% के करीब का गोता भी लगाया था तो 15 साल में क्या होगा ये कह पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हाँ अगर कंपनी की बात की जाये तो कंपनी बहुत अच्छी है फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं निश्चित रूप से 1 लाख का 4 से 5 लाख तो हो ही जायेगा अगर सबकुछ सामान्य रहा तो लेकिन लॉन्ग टर्म हो या शार्ट टर्म आप जिस कंपनी में भी निवेश करें उसपर बराबर नज़र रखें क्योंकि 15 साल बहुत होते हैं कहीं ऐसा न हो कि कंपनी ही बंद हो जाये...

No comments:

Post a Comment