अधिकांश प्रश्न के दो उत्तर संभव हैं। यह निर्णय इस बात पर करता है कि उत्तर देने वाले व्यक्ति का बाजार में क्या अनुभव है।
एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बाजार में पैसे खोए हैं, उनके लिए आपके प्रश्न का उत्तर है कि हां बाजार सिर्फ एक किश्मत का खेल है। अगर आपका लक साथ दिया तो आप कमाएंगे।
दूसरे ऐसे व्यक्ति जो बाजार से ही कमा रहे हैं उनके अनुसार बाजार किश्मत का खेल नही है। ऐसे व्यक्ति में मैं भी शामिल हूँ।
क्योंकि बाजार हिस्सेदारी का खेल है। एक व्यक्ति का मुनाफा और नुकसान इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस शेयर में हिस्सेदारी लेता है। नाकि किश्मत के आधार पर मुनाफे नुकसान का बंटवारा होता है।
यदि आप पहले सोच वाले व्यक्ति हैं तो एक बार शांत मन से जरूर सोचे कि आपने बाजार से कमाने के लिए कितनी मेहनत किया था। आपको उत्तर स्वयं मिल जाएगा। इन उत्तर ढूंढने के क्रम में इस उत्तर पर न पहुंचे की मैंने कई सलाहकार के साथ काम किया है। क्योंकि यदि आपने सलाहकार ढूंढने में मेहनत किया है तो यह उत्तर वास्तविक नही होगा।
बाजार को लेकर मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि
1)बाजार अन्य निवेश विकल्प की तुलना में अच्छा प्लेटफार्म है लेकिन इसका ये कतई ये अर्थ नही है कि बाजार झटके में करोड़पति बनने के साधन है।
2)अन्य क्षेत्र जहां से आप आय अर्जित करते हैं और उस आय को अर्जित करने के लिए आप जितनी मेहनत करते हैं, उतनी ही मेहनत आपको बाजार में करना होगा। यदि आप उतनी मेहनत करते हैं तो बाजार आपको उस आय के स्रोत से ज्यादे रिटर्न्स देने की क्षमता रखता है।
3)बाजार में हमेशा हार्ड वर्क की तुलना में स्मार्ट वर्क पर फोकस करें।
4)इन तमाम यूट्यूब और सो कॉल्ड सलाहकार के द्वारा बताए गए इंडिकेटर के आधार पर निवेश न करें। यह आपको बड़े नुकसान के तरफ ले जा सकता है क्योंकि ये तमाम इंडिकेटर सिर्फ ट्रैपिंग का जाल बुनते हैं।
No comments:
Post a Comment