Thursday, 15 September 2022

क्रिकेट में हैट्रिक क्या तीन ओवरों में सम्भव है?

कोई गेंदबाज अपने ओवर की अंतिम गेंद पर किसी बल्लेबाज का विकेट हासिल करता है, यह उसका पहला विकेट होगा ।

वही गेंदबाज़ अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर फिर से एक और विकेट लेता है जोकि विरोधी टीम का अंतिम विकेट है, यह उस गेंदबाज का लगातार दूसरा विकेट होगा । (यहाँ पर विरोधी टीम आउट हो चुकी है ।)

अब वही गेंदबाज अगले मैच के अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट हासिल करता है तो यह उस गेंदबाज का लगातार तीसरा विकेट होगा और उसकी हैट्रिक पूरी हो जायेगी ।

Edit 1- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Merv Hughes वर्ष 1988 में पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा कर चुके हैं ।

No comments:

Post a Comment