दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला हैकर्स, तकनीक के मामले में हैं एक्सपर्ट
कम्प्यूटर सिक्युरिटी फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले 2 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट पर हैकर्स की नजर है। ये हैकर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट को किसी कॉन्टैक्ट vCard के जरिए हैक कर रहे हैं। ऐसे में सभी यूजर्स को सावधान रहना होगा। बीते महीने ऑनलाइन डेटिंग साइट एश्ले मेडीसन (ashley Madison) को भी हैक कर लिया गया था। इसके बाद, हैकर्स ने इस साइट पर विजिट करने वाले यूजर्स का निजी जानकारी को भी शेयर किया था। हालांकि, हैकर्स का जिक्र होते किसी आदमी का चेहरा दिमाग में आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ बहुत लोकप्रिय और खूबसूरत महिला हैकर्स भी हैं, जो किसी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैकर्स के बारे में। एना चैपमैन (anna Chapman) एना चैपमैन का नाम उन हैकर्स में शुमार है जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ हैकिंग की। 27 जून 2010 में रशिया की एना और उनके 9 साथियों को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया था। एना पर अमेरिका के खिलाफ हैकिंग के जरिए जासूसी करने का आरोप था। एना ने मॉस्को यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एना को दोबारा FBI द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था।
3 जुलाई 2013 को एना की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे जब उन्होंने एडवर्ड स्नोडेन को शादी के लिए प्रपोज किया था। आपको बताते चलें कि एडवर्ड स्नोडेन अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के कर्मचारी थे और उनके खिलाफ अमेरिका के कुछ सीक्रेट जगजाहिर करने का आरोप लगा था। यिंग क्रैकर (Ying Cracker) चीन की यिंग क्रैकर सबसे खूबसूरत महिला हैकर्स की लिस्ट में शामिल हैं। ये चीन के शंघाई में हैकिंग की क्लासेस लेती हैं। ये सॉफ्टवेयर हैकिंग की एक्सपर्ट हैं और एक क्लास के 500 से 5000 युआन (5120.74 से 51207.42 रुपए) तक लेती हैं। यिंग अपने स्टूडेंट्स को अलग-अलग सॉफ्टवेर्स क्रैक करने में मदद करती हैं। यिंग के नाम की एक ऑनलाइन फोरम भी बनाई गई है जिसका नाम चीनी हॉटी हैकर रखा गया है। क्रिस्टिएना (Kristina Svechinskaya) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट क्रिस्टिएना को हैकिंग की दुनिया के कुछ सबसे चर्चित नामों में रखा गया है। क्रिस्टिएना के खिलाफ ब्रिटेन और अमेरिकी बैंक्स का सर्वर हैक कर जानकारी निकालने और पैसे चुराने का आरोप है। इसके अलावा, जाली पासपोर्ट का केस भी चल रहा है। efytimes की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टिएना ने ट्रोजन हॉर्स (एक वायरस जैसा सॉफ्टवेयर जिससे हैकर्स जानकारी हासिल करते हैं) का इस्तेमाल कर पांच अमेरिकी बैंक अकाउंट हैक कर लिए थे। अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिस्टिएना के खिलाफ 3 मिलियन डॉलर की चोरी का आरोप है। एडिएना कूक (Adeanna Cooke) एडिएना प्लेब्वॉय मॉडल रह चुकी हैं। जब एडिएना के दोस्त ने उनकी कुछ पर्सनल तस्वीरें इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए लीक कर दीं तो एडिएना ने सायबर सेल में जाने की जगह खुद वो वेबसाइट ही हैक कर ली। इतना ही नहीं एडिएना ने बाकी लड़कियों की तस्वीरें भी वेबसाइट पर से हटा दीं। एडिएना को एथिकल हैकिंग के लिए भी जाना जाता है।
जोआना रूटकोव्सका (Joanna Rutkowska) जोआना एथिकल हैकर हैं जो सरकार की मदद करती हैं। ये एक एक्सपर्ट कम्प्यूटर रिसर्चर हैं। एथिकल हैकिंग की दुनिया में ये अपने लो लेवल सिक्युरिटी रिसर्च और मालवेयर प्रोग्राम के लिए चर्चित हैं। 2006 में जोआना को लास वेगास में हुई एक टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस (ब्लैक हैट ब्रीफिंग्स) में अपने वायरस अटैक प्रोटेक्शन सिस्टम को समझाने के कारण इंटरनेशनल स्तर पर लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके अलावा, इनकी ब्लू पिल (BLUE PILL) तकनीक जिससे किसी कम्प्यूटर सिस्टम को वर्चुअल मशीन में बदला जा सकता है। 2006 में eWeek मैगजीन में जोआना को सबसे चर्चित पांच हैकर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था।
No comments:
Post a Comment