How to type in hindi in android mobile एंड्राइड फ़ोन में हिंदी लीपी/भाषा का प्रयोग करे
अपने एंड्राइड फोन से हिंदी में लिखे
दोस्तों आप जानते है की लीपी और भाषा में क्या अंतर होता है लिपि - लिख कर.... भाषा - बोल कर .... और आप जानते है की भारत के लोग हिंदी (देवनागरी) लिपि में विचार व्यक्त और हिंदुस्थानी को समझाने के लिय सर्वश्रेष्ठ लीपी है । आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन में हिंदी लीपी/भाषा का प्रयोग करे और भारत माता को गौरवान्वित करे । निचे लिखे स्टेप्स का प्रयोग कर हिंदी में लिखे । सर्वप्रथम गूगल प्लेस्टोर में जाये । फिर सर्च बॉक्स में लिखे Hindi type Keybord / Google hindi input. सर्च करे । फिर Google hindi input नाम से आने वाली अप्प पर क्लिक करे । फिर इनस्टॉल करे । इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे । अब फोन की सेटिंग्स में जाये । Language and Input नाम पर क्लिक करे । Google hindi input पर टिक करे । Google hindi input के सामने वाले निसान (Logo) पर क्लिक करे । Set up google hindi input नाम से एक विन्डो खुलेगा जिसमे "select Google Hindi Input" पर क्लिक करे फिर Select या Enable पर क्लिक करे । अब आपका कीबोर्ड शानदार और नया स्वरूप धारण कर लेगा । जब भी आपको लिखना हो आप कीबोर्ड पर [a अ] लिखे पर क्लिक करे और अब आप कही भी हिंदी लिख सकते है ।
No comments:
Post a Comment