Friday, 25 September 2015

CHUTKULE HINDI ME

लवर्स जोक्स: आई लव यू बोलने की सबसे अच्छी जगह लड़कियों को आई लव यू बोलने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है? . . मंदिर में! . . क्यों? . क्योंकि लड़कियां वहां चप्पल में नहीं होतीं.. Lovers Jokes in Hindi: शर्मीला प्रेमी एक शायर प्रेमी बड़ा शर्मीला था. उसे शहर की एक चंचल लड़की से प्रेम हो गया. उसने लड़की के सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा कुछ यूं रखा… शायर ने लड़की से कहा: नूरजहां, मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या? Lovers Jokes in Hindi: पति की उम्र संता: ये बीमा कंपनी वाले भी गज़ब करते है. लोगों की बीवियों के पास घंटों बैठ कर पति के मरने के फायदे बताते हैं. बंता: तभी मेरी बीवी बार-बार मुझसे मेरी उम्र पूछ कर खुश हो रही थी और कह रही थी की आपकी कीमत आप क्या जानो. Lovers Jokes in Hindi: माल गाडी का डिब्बा यात्री (कुली से): मुझे उस डिब्बे मैं बिठाना , जहां बाते करने वाला कोई न हो ताकि मैं अखबार पढ सकूं. कुली: आप चिंता न करें, मैं आपको माल गाडी के डिब्बे में बिठाऊंगा. Majedar Chutkule in Hindi: स्पीड ब्रेकर संता रात को साइलक लेकर कब्रिस्तान में घुस गया. फिर दूसरी तरफ से बाहर निकल गया. संता (परेशान होकर): यार ये कौन सा रोड था. इतने सारे स्पीड ब्रेकर लगे हैं. Majedar Chutkule in Hindi: मेरी हर सांस पर एक लड़का मरता….. लड़की: मेरी हर सांस पर एक लड़का मरता है. लड़का: तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट इस्तेमाल कर लो! Majedar Chutkule in Hindi: मुआवजे वाला चेक बीमा कंपनी के तीन सेल्समैन अपनी-अपनी कंपनी की तेज सेवा के बारे में बातें कर रहे थे. पहला: हमारी कंपनी की सर्विस इतनी तेज है आदमी की सोमवार को मौत हुई और हमारी कंपनी ने बुधवार को ही मुआवजे की सारी रकम उनके घर पहुंचा दी. दूसरा: हमारी कंपनी तो मरने की शाम ही आदमी के घर जाकर मुआवजे की सारी रकम दे दी. आखिरी सेल्समैन: अरे ये तो कुछ भी नहीं. हमारा ऑफिस बिल्डिंग के 20वें माले पर है. उसी बिल्डिंग में हमारी कंपनी का बीमाकृत व्यक्ति 70 वें माले पर खिड़की साफ करते-करते नीचे गिर गया. हमारे ऑफिस तक पहुंचा तो हमने उसके मुआवजे वाला चेक उसके हाथ में ही पकड़ा दिया. Majedar Chutkule in Hindi: अकाउंट बैलेंस आपके अकाउंट में 2000 रुपए सक्सेसफुली रीचार्ज हो कर दिया गया है.. अभी आपका अकाउंट बैलेंस है 2050. . आहा! चेहरा तो देखो जैसे लंगूर के हाथ अंगूर लगा हो. Majedar Chutkule in Hindi: खुजली न मिटे तो….. कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए, बुरे वक्त में मुस्कुरा लेना चाहिए, अगर सातवें दिन भी खुजली न मिटे तो… . . आठवें दिन नहा लेना चाहिए! ! Majedar Chutkule in Hindi: नाचते रहो तुम हंसते रहो, नाचते रहो, मुस्कुराते रहो, सदा खिलखिलाते रहो, खुश रहो और गुनगुनाते रहो, . . मेरा क्या है, लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे!!!! Majedar Chutkule in Hindi: दिमाग की जांच अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं ये उपाय अपनाएं: . एक गाय के सामने खड़े हो जाएं.. . अगर गाय आपके पास आती है समझ लेना कि दिमाग में भूसा है… अगर दूर चली जाए… . . तो…समझ लेना खाली है! Majedar Chutkule in Hindi: टूटा हुआ प्यार चार चीजें जो हमेशा आपकी आंखों में आंसू लाते हैं.. ..टूटा हुआ प्यार . टूटी दोस्ती . किसी करीबी की मौत और… . प्याज!! Majedar Chutkule in Hindi: सूरज लात मारे काश एक दिन आप आसमान पर सो जाएं.. सितारे आपका बिस्तर बनें, चांद आपका तकिया हो, रात आपका चादर बन जाए, और.. . सुबह सूरज एक लात मारे और कहे.. ”उठ जा नालायक, अपने घर जा!!” Majedar Chutkule in Hindi: कामयाब इंसान कामयाब इंसान बनने के तीन तरीके: 1. 2. 3. पहले इंसान तो बन जा…फिर सोचना कमयाब बनने का…… Majedar Chutkule in Hindi: डीजे रजनीकांत रजनीकांत अपनी बेटी की शादी में खुद डीजे बना. . आधे घंटे बाद शादी की पार्टी में आसमान से एक उड़नतश्तरी उतरी. उससे एक एलियन बाहर आया और हाथ जोड़कर रजनीकांत से बोला… “सर, प्लीज आवाज कम कर लीजिए, कल मेरे बच्चे का एग्जाम है.” Majedar Chutkule in Hindi: रॉक म्यूजिक संता ने दो पत्थर अपने दोनों कानों में रख लिये. बंता : ओए! क्या कर रहा है? संता : चुप कर यार! दिखाई नहीं देता रॉक म्यूजिक सुन रहा हूं . Majedar Chutkule in Hindi: शेर पकड़ने के 3 तरीके शेर पकड़ने के 3 तरीके: न्यूटन का तरीका: पहले शेर को तुम्हर पकड़ने दो फिर तुम उसे पकड़ लेना. आइंस्टीन का तरीका: शेर को पहले इतना दौड़ाओ कि वो थक जाये और फिर तुम उसे पकड़ लो. भारतीय पुलिस का तरीका: एक बिल्ली को पकड़कर तब तक पीटो की जब तक वो कबूल न कर ले कि वो शेर है…

No comments:

Post a Comment