बाट पांच, तौल सौ किलो
एक दुकान को हर रोज एक किलोग्राम से लेकर सौ किलोग्राम तक के बीच कोई भी वज़न तोलने की जरूरत पड़ती है। वह दुकानदार कोई भी पांच बाटों से यह काम करना चाहता है। आप यह बताइए कि वह कौनसे पांच बाट रखे, जिनकी मदद से वह एक किलोग्राम से लेकर सौ किलोग्राम के बीच कोई भी वज़न तोल सके। हो सकता है कि यह पहेली थोड़ी मुश्किल लगे, लेकिन मज़ा तो मुश्किल चीज़ को हल करने में ही है।
No comments:
Post a Comment