अपने पैसे से काम करवाएँ
मेरे एक मित्र हैं, Savings Account में राशि पड़ी रहती है, एक चेक काटकर उसे Fixed Deposit में डाल नहीं सकते; कहते हैं अरे कर देंगे FD, बैंक कौन सा भागा जा रहा है. हममें से बहुत से लोग इस तरह से पैसे बर्बाद करने के दोषी हैं, क्योंकि हमने इसका सबसे अच्छा उपयोग नहीं किया है- भले ही यह राशि छोटी हो या बड़ी, दीर्घकालीन हो या अल्पकालीन. आपने भी बैंक में चेक जमा न करने से लेकर कम ब्याज वाले अकाउंट में पैसे छोड़ने की गलती की होगी, क्योंकि आप भूल गए होंगे या समय नहीं निकाल पाए होंगे या ज्यादा ब्याज दर वाले अकाउंट में पैसे पहुँचाने की झंझट में नहीं पड़े होंगे.
यहाँ कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, ताकि आप इस बारे में सोच सकें कि क्या आप अपनी धन राशि से अपने लिए सबसे अच्छी तरह काम करवा रहे हैं, • बैंक एकाउंट्स में अपना पैसा बेकार न छोड़ें. इसे ज्यादा ब्याज वाले एकाउंट्स में डालते रहें, भले ही यह सिर्फ कुछ दिन के लिए हो, Net banking के जरिए पैसा आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में डाला जा सकता है – भले ही अवधि बहुत कम हो. • जो भी व्याज दर मिल रही है कभी भी उससे संतुष्ट न रहें – हमेशा कहीं न कहीं उससे बेहतर दर मिलती है. Actively ऐसे ऑफर की तलाश करते रहें. • आप जिन सेवाओं के लिए भुगतान करते हों, उनकी शोपिंग करते रहें. हमेशा ज्यादा सस्ते विकल्प उपलब्ध होते हैं. सिर्फ नाम के कारण पैसे न दें; मिलने वाली सेवा या वस्तु के लिए पैसे दें. • कुछ लोग सोचेते हैं, Flat खाली है तो क्या हुआ इसका मार्किट वैल्यू तो बढ़ रहा है. अपने मकान को ऐसे खाली न पड़ा रहने दें – हो सकता है इसका मूल्य बढ़ रहा हो, लेकिन आप किराए की आमदनी से वंचित रह रहे हैं. • अगर आप किसी ऐसी चीज में निवेश कर रहे हैं, जिसका मूल्य बढ़ रहा है, तो क्या आप उसका उपयोग भी कर सकते हैं? जिस क्लासिक कार को आप चला सकते हैं, क्या वह आपके लिए उस पेंटिंग से ज्यादा उपयोगी हो सकती है, जिसे आप सिर्फ देख सकते हैं (हालाँकि इसे उपयोगी कहा जा सकता है, क्योंकि यह आपको शांति देती है या इलाज करती है, लेकिन हम इस चक्कर में नहीं पड़ते हैं ) •
सभी विकल्प तलाशते रहें. आप जो कर रहें हैं उससे कभी संतुष्ट न हों, बल्कि हमेशा सुधरने, बढ़ाने, प्रगति करने, आगे निकलने के तरीके खोजते रहें. जाहिर है, इसका मतलब छेड़छाड़ करना नहीं है, • फटाफट काम करें, किसी चीज को कल पर न टालें. उसे आज ही कर दें. अभी कर दें अगर आप चेक को बैंक में जमा करने में 4 महीने लगाते हैं, तो आपका 4 महीने का interest मारा जाता है. • हमेशा याद रखें कि पैसे को आलसी रखना पैसे की बर्बादी है – इसका इस्तेमाल करें, वरना यह चला जाएगा.
No comments:
Post a Comment