Wednesday, 23 September 2015

चाय पत्ती का पुनः प्रयोग कैसे करें

चाय पत्ती का पुनः प्रयोग कैसे करें
.यदि आपसे एक प्रश्न पूछा जाय कि आप चाय बनाने के बाद उसकी पत्ती का क्या करते हैं तो अधिकांश लोगों का यह जबाब होगा कि मैं तो उसे waste समझ कर फेंक देता हूँ. है न? लेकिन यह जानकर आप सबको आश्चर्य होगा कि जिस चाय पत्ती को बेकार समझ कर फेंक देते हैं वह बहुत उपयोगी होता है. आइये जानते हैं कैसे - 1. आजकल टी बैग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. चाय बनाने के बाद उस टी बैग को ठंडा कर आँखों के आसपास हुए काले घेरे के पास रखने से घेरे कम हो जाते हैं. 2. चाय की पत्ती के पानी से बाल धोने से बालों का झरना बंद हो जाता है. 3. चाय बनाने के बाद उसकी बची पत्ती को अच्छी तरह से धो ले ताकि उसमें मिला चीनी या शक्कर का अंश अच्छी तरह से धूल जाये. अब उसका प्रयोग पौधों में करने से यह खाद का कम करता है. 4. चाय की पत्ती को उबालकर इसके पानी में मेहँदी को भिंगो दें. इस भींगे मेहँदी से बालों को धोने से बाल काले और मुलायम हो जाते हैं. 5.चाय की पत्ती का पानी शीशा को साफ और चमकदार बनाने में सहायक होता है. 6. यदि किसी के खून निकल रहा हो तो इस पर चाय की पत्ती का प्रयोग करने से खून निकलना बंद हो जाता है. 7. यदि किसी घर के बर्तन या क्राकरी में दाग धब्बे पड़ जाये तो इसे विम बार में मिलकर उस बर्तन या क्राकरी को धोये, बर्तन से दाग निकल जायेगा.

No comments:

Post a Comment