Wednesday, 30 September 2015

वज़नी कंचे की पहचान

वज़नी कंचे की पहचान
नई पहेली के साथ हाजिर हूं। आपके पास आठ कंचे हैं। एक ही आकार के और देखने में बिल्कुल एक जैसे। सात कंचों में से प्रत्येक का वजन 10 ग्राम है और आठवां कंचा 11 ग्राम का है। आपके पास एक तराजू है, लेकिन बाट नहीं। आपको पहचान करनी है 11 ग्राम के कंचे की। शर्त यह है कि आप तराजू का दो बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते। तो लगाइए दिमाग...

No comments:

Post a Comment