वज़नी कंचे की पहचान
नई पहेली के साथ हाजिर हूं। आपके पास आठ कंचे हैं। एक ही आकार के और देखने में बिल्कुल एक जैसे। सात कंचों में से प्रत्येक का वजन 10 ग्राम है और आठवां कंचा 11 ग्राम का है। आपके पास एक तराजू है, लेकिन बाट नहीं। आपको पहचान करनी है 11 ग्राम के कंचे की। शर्त यह है कि आप तराजू का दो बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते। तो लगाइए दिमाग...
No comments:
Post a Comment