एक औरत ट्रेन से सफर कर रही थी।
जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी aa गया। टीटी ने टिकट मांगा तो उस औरत कहा कि टिकट मेरे पति के पास है।
टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहां पति का नाम नहीं लेते।
जब टीटी ने जोर दिया तो औरत ने कहा, 'मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रुकती है।' टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताइए उस औरत के पति का क्या नाम था?
No comments:
Post a Comment