Friday, 11 September 2015

RUPAY KI ROCHAKTA

भारतीय रुपये को लेकर 15 ऐसे रोचक तथ्य जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए
हमें इस बात की पूरी जानकारी है कि ₹500 के नकली नोट को कैसे जांचा जाता है. हम जानते हैं कि हमारे देश में RBI नाम की संस्था है जो नोटों और सिक्कों को जारी करने का काम करती है. और हम सभी इस फैक्ट के साथ-साथ रुपये से बहुत प्रेम करते हैं. मगर क्या हम ख़ुद के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले रुपयों के बारे में कुछ छिपी-अनछिपी बातें जानते हैं? नहीं न! तो ये आर्टिकल ख़ास आपके लिए ही है जो रुपये के विषय में आपका ज्ञानवर्धन करेगा. 1. 5,000 और 10,000 रुपये के नोट 1954 से 1978 के बीच हिन्दुस्तान में प्रचलित थे. Source: rsomani 2. आज़ादी के बाद लम्बे समय तक पाकिस्तान भारतीय रुपयों को इस्तेमाल करता रहा, जब तक कि उन्होंने पर्याप्त मात्रा में नोट नहीं छाप लिए. Source: pinimg 3. एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है, जिस पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं. Source: answers 4. बीसवीं सदी के शुरुआती वर्षों में रुपया- अदन, ओमान, कुवैत, बहरीन, कतर, युगांडा, त्रुसियन राज्य, केन्या, शेशिलिस और मॉरीशस जैसे देशों की मुद्रा हुआ करता था 5. नेपाल में ₹500 और ₹1,000 के नोट बैन है. Source: wikipedia 6. एक समय पर ₹5 के सिक्कों को बांग्लादेश स्मगल किया करता था, जिससे वे रेज़र ब्लेड बनाया करता था. Source: dreamstime 7. कम्प्यूटर पर ₹ टाइप करने के लिए 'Ctrl+Shift+$' के बटन को एक साथ दबावें. Source: gottabemobile 8. ₹10 के निर्माण में ₹6.10 का खर्च आता है. Source: picturejockey 9. अतीत में सिक्कों की कमी के कारण RBI विदेश में भी सिक्कों के ढालने का काम करवाता था. 10. किसी भी सिक्के की ढलाई को जानने के लिए आपको उस पर छपे हुए वर्ष के नीचे देखने की जरूरत है और वहां छपे हुए निशानों को देख कर आप इस बात को जान सकते हैं कि वो सिक्का कहां ढला है. Source: blogspot 11. हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा नोट पर अन्य 15 भाषाओं में भी रुपया लिखा होता है जो नोट की पिछली तरफ़ होता है. Source: wikipedia 12. अगर आपके पास फटा नोट है, या फ़िर फटे हुए नोट का 51 % हिस्सा है तो आप इस नोट को बैंक में नए नोट से बदल सकते हैं. Source: instructables 13. सन् 1917 में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत था. ₹1 = 13 अमरीकी $. है न हैरानी वाली बात! Source: dollars2rupees 14. सारे नोट ख़ुद में भारतीयता की छवि को समेटे होते हैं. जैसे कि 20₹ में अंडमान द्वीप की छवि अंकित है. Source: knowandamans 15. एक समय पर भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ₹0 का नोट 5thpillarनाम की गैर सरकारी संस्था द्वारा जारी किए गए थे. इतना सब जानने के बाद आप रुपये को लेकर और संजीदा और जानकार तो हो ही गए होंगे. ये आर्टिकल quora से प्रेरित है

No comments:

Post a Comment