हनुमान जी और गणित
घर गया तो पता चला उ. प्र. बोर्ड की परीक्षा चल रही है.
मेरे एक मित्र जो अध्यापक हैं रास्ते में मिल गए तो उनसे बात होने लगी तो उन्होंने एक किस्सा सुनाया।
एक लड़का था जो हाई स्कूल की परीक्षा में दो बार गणित विषय में फेल हो गया था ।
तीसरी बार जब वह गणित का पेपर देने जा रहा था तो सुबह - सुबह हनुमान जी के मंदिर में गया और हनुमान जी से बोला "हे बजरंग बली आज मेरा गणित का पेपर है, मैं दो बार से फेल हो रहा हूँ , इस बार भी पास होने की उम्मीद नहीं है, हे संकट मोचन मेरे को इस बार पास करवा दिजीये मैं आपको सवा किलो बेसन का लड्डू चढाऊंगा"।
परीक्षा कक्ष में पहुँच कर उसने हनुमान जी को याद किया और पेंसिल से सारे प्रश्न कापी में लिख दिए और नीचे लिखा "हे बजरंग बली मैने सारे सवाल पेंसिल से लिख दिए है , आप इसे मिटा के हल लिख दीजियेगा"।
जब परीक्षा का परिणाम आया तो इस बार भी वह गणित में फेल हो गया तो वह सीधे हनुमान जी के मंदिर में जाता है और बोलता है "क्या बजरंग बली , जब आप को भी गणित नहीं आती थी तो पहले बोलना था न , मैं किसी और भगवान से बोलता. एक साल और ख़राब कर दिए आप मेरा"
No comments:
Post a Comment