Friday, 11 September 2015

HASYA KAHANI 6

होली में गाँव गया तो मेरी 6 वर्ष की भतीजी मेरे पास आई और बोली "चाचा मेरे पहेली का जवाब दे सकते हो"। मैंने कहा पहेली पूछो । तो उसने मुझसे तीन पहेली पूछी १- एक हाथी के सामने १२ केले रखे थे, उसने ११ खा लिए पर १२ वां नहीं खाया बताओ क्यों ? मैंने कहा "केला ख़राब रहा होगा"। वो बोली गलत "१२ वां केला प्लास्टिक का था" २- एक हाथी के सामने १२ केले रखे थे, उसने एक भी नहीं खाया बताओ क्यों ? मैंने कहा "सारे केले प्लास्टिक के होंगे"। वो बोली गलत "हाथी प्लास्टिक का था " ३- एक बार हाथी और चींटी छुपम-छुपाई खेल रहे थे , चींटी जा के मंदिर में छुप जाती है लेकिन हाथी को पता चल जाता है की चींटी मंदिर में है, बताओ कैसे ? मैंने कहा "हाथी ने चींटी को छुपते हुए देख लिया होगा "। वो बोली गलत "चींटी की चप्पल मंदिर के बाहर थी"। फिर बोली लगता है आप पढ़े लिखे नहीं है जो मेरे एक भी पहेली का जवाब नहीं दे पाए। अगली बार पढ़ के आईयेगा ।

No comments:

Post a Comment