क्या आप जानते है हम पुराने स्मार्टफोन को बेचने से पहले सारा डाटा डिलीट कर देते हैं, लेकिन वो पूरी तरह से डिलीट नहीं होता।
कुछ रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से उसमें मौजूद डाटा को फिर से हासिल किया जा सकता है।
आप फोन बेचने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतना जरूरी है।
हम आप को कुछ ऐसे स्टेप बता रहे है , जिनकी मदद से आप अपनी डिवाइस का डाटा पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं।
ये स्टेप हर एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर काम करते हैं। माइक्रो SD कार्ड यदि आपके स्मार्टफोन में माइक्रो SD कार्ड है और आप उसे भी बेचने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप उसमें मौजूद डाटा का बैकअप लें।
इसके बाद उसे फॉर्मेट करके ही थर्ड पार्टी को बेचें। कम्प्यूटर से मेमोरी कार्ड फॉर्मेट कम्प्यूटर से यूजर्स अपने SD मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि कार्ड को 3-4 बार लगातार फॉर्मेट कर लें।
ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि कार्ड में किसी तरह की फाइल नहीं रह जाए। फोन से मेमोरी कार्ड फॉर्मेट जिन यूजर्स के पार कम्प्यूटर नहीं है, वो फोन के जरिए भी मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते हैं। इसके लिए वो सेटिंग के अंदर स्टोरेज ऑप्शन पर जाएं।
यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Erase SD card का ऑप्शन नजर आएगा। जब आप इसे सिलेक्ट करेंगे, तो डाटा लॉस्ट का वार्निंग मैसेज आता है। डाटा आपके काम का नहीं तो इस पर OK कर दें। एक्सट्रा टिप मेमेरी कार्ड से डाटा को पूरी तरह डिलीट करने के लिए उसमें फॉर्मेट करने के बाद फिर से कोई यूजलेस फाइल डालें। इसके बाद फिर से उसे फॉर्मेट करें। ये प्रोसेस आप 4-5 बार दोहराएं।
ऐसा करने से पुरानी फाइल पूरी तरह डिलीट हो जाएंगी
। मेमोरी कार्ड के बाद बात आती है आपके स्मार्टफोन की। तो इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने कॉन्टैक्ट, मैसेज, फोटो या अन्य डाटा का बैकअप लें। इसके लिए आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, एंड्रॉइड स्मार्टफोन का डाटा गूगल अकाउंट पर सेव किया जा सकता है। फोन मेमोरी का डाटा डिलीट डाटा का बैकअप लेने के बाद यूजर अपने फोन को फॉर्मेट कर सकता है। इसके लिए यूजर को फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
फैक्ट्री रीसेट में स्मार्टफोन में मौजूद सभी डाटा के साथ ऐप्स भी डिलीज हो जाते हैं। इस प्रोसेस को भी 3-4 बार दोहराएं। हालांकि, फॉर्मेट होने के बाद भी फोन मेमोरी में कुछ डाटा रह जाता है, जिस रिकवर किया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले स्मार्टफोन के हार्डवेयर इनक्रिप्शन को इनेबल कर दें। इसके लिए सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं। यहां सिक्युरिटी को सिलेक्ट करें और इनक्रिप्ट फोन पर टैप करें। ये प्रोसेस लंबी होती है ऐसे में यदि फोन की बैटरी कम है तो उसे चार्ज पर लगा लें। ये प्रोसेस पूरी होने पर एक बार फिर से इनक्रिप्ट फोन को टैप करें।
कई बार ये प्रोसेस प्रक्रिया पहली बार में शुरू ही नहीं होती। ऐसे में आपको इस बार ध्यान देनो होगा। इस प्रोसेस शुरू हो जाती है तो इसमें एक घंटे का वक्त या उससे भी ज्यादा लग सकता है। इनक्रिप्ट फोन की प्रोसेस पूरी होने के बाद सेटिंग में जाकर Backup & reset का ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद, फैक्ट्री डेटा रीसेट चुनें। अगली स्क्रीन में Erase phone data का ऑप्शन आएगा, इसके बॉक्स को टिक कर लें। यहां एक वार्निंग आती है, यहां से आगे बढ़ने के लिए रीसेट फोन पर टैप करें। इस प्रोसेस में भी वक्त लग सकता है।
इसके बाद, आपका फोन रीबूट होकर उस स्थिति में पहुंच जाएगा, जैसा खरीदते समय बॉक्स से निकला था। जब ये ऑन होगा तो भाषा चुनने और साइन इन करने के लिए कहेगा। यानी आपके फोन से सब कुछ डिलीट हो चुका है।
No comments:
Post a Comment