क्या आप को पता है कि बिल गेट्स को Computer Software programing से इतना प्यार था कि वह पढ़ाई छोड़ कर इस में ही लगे रहते थे जिसकी वजह से वह 11वी में फेल हो गए थे.
मगर अपनी प्रतीभा के बलबूते उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कंम्पनी शुरू की और 3 दशक में ही दुनिया के सबसे अमीर व्यकित बन गए|
बिल गेट्स हर सेकेंड में करीब 12,054 रूपए कमाते हैं यानि कि एक दिन में लगभग 102 करोड़ रूपए कमाते हैं.
बिल गेट्स अगर पूरी दुनिया में हर व्यकित को लगभग बराबर-बराबर रूपए बाटें तो हर एक के हिस्से में करीब 4,983 रूपए आएगें|
माइकल जार्डन अमरीका के सबसे महंगे एथलीट हैं, अगर वह अपनी हर महीने की कमाई जरा सी भी खर्च न करें तो बिल गेट्स के बराबर उन्हें पैसा इकट्टठा करने में 277 साल लग जाएगे
बिल गेट्स ने प्रोग्रामिंग कंम्पियुटर बनाने 13 साल की आयु से ही शुरू कर दिए थे
हमारे भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी mahendra singh dhoni हैं. अगर वह अपना पैसा बिलकुल खर्च न करें तो उन्हें बिल गेट्स के बराबर पैसा इकट्टठा करने में 35,000 साल लग जाएगें
अगर बिल गेट्स का अपना कोई देश होता तो पुरी दुनिया में वह देश 37वा सबसे अमीर देश होता
No comments:
Post a Comment