Wednesday, 9 September 2015

PAHELIYA

Thursday, 3 September 2015 Paheliya एक व्यक्ति शेर, हरिण और घास के साथ यात्रा कर रहा था। रास्ते में उसे एक नदी पार करनी थी। उसे एक छोटी नाव मिल गई। नाव इतनी छोटी थी कि इसमें वह अपने साथ शेर, हरिण औऱ घास में से केवल एक ही को ले जा सकता था। वह शेर और हरिण या हरिण और घास को एक साथ छोड़कर भी नहीं जा सकता था, अन्यथा शेर के हरिण को या हरिण के घास को खाने का खतरा था। बताइए वह सभी को नदी के उस पार सकुशल कैसे ले जा सकता है? Anand Yadav at 02:23

No comments:

Post a Comment